उत्तरकाशी – केदरगंगा में बही महिला का 13 घंटे बाद मिला शव, बेटे के साथ छानी जा रही थी महिला।

Share Now

कल रात महिला का शव हुवा 13 घण्टे बाद बरामद।


सरिता पत्नी कृष्ण सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम जीवाणू,वेस्टि तहसील मोरी,

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में केदार गंगा को पार करते समय नदी के बैग में बह गई महिला का शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा अगले दिन ढूंढ निकाला गया है, महिला की पहचान सरिता पत्नी कृष्ण सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम जीवाणू,वेस्टि तहसील मोरी के रूप में हुई है।

सुरेंद्र देवजानी

उत्तरकाशी – सोमवार 6 बजे सांय जीवाणू से टिपरी छानी जा रही महिला केदरगंगा में अचानक जल स्तर बढ़ने से बह गयी थी, हादसे के समय महिला के साथ तीन लोग थे। केदरगंगा को पार करते वक्त एक व्यक्ति आगे और महिला का बेटा पीछे खडा था। आंखों के सामने बह गई महिला को बचाने की कोशिश करते इतने में महिला पाने के वेग में लापता हो गयी । आधे घण्टे में राजस्व प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार व ग्रामीण मौके पतले पहुचे खोज बचाव काम सुरु किया किन्तु रात तक महिला का कोई पता नही चल पाया।।
सुबह प्रातः ग्रामीण लोग व बड़कोट सी0ओ0 sdrf की 6 सदस्य टीम के साथ मौके पर पहंचे और फिर से खोज सुरु हुई करीब 8 बजे घटना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर दल

को महिला का शव बरामद हुआ।

राजस्व विभाग के किसन लाल व कानूनगो बलवीर शाह द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय नौगांव भेज दिया गया है।।बचाव दल में ग्रामीण लोगो के साथ राजस्व विभाग टीम sdrf के रवी रावत,विपिन,संदीप कुमार,यसवंत चौहान, आशीष , अनमोल जिला प्रधान संगठन के मीडिया प्रभारी प्रधान खेड़मी सुरेन्द्र सिंह,वेस्टि प्रधान भारत पंवार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!