उत्तरकाशी अधूरा सड़क निर्माण – पैदल मार्ग पर जंगल में हुआ रामप्यारी का प्रसव- निर्माण में देरी के चलते सड़क निर्माण बजट में कटौती

Share Now

महिला ने आधे रास्ते में दिया बच्चे को जन्म तो कब आयेगी यहां सड़क ।

ऊंची पहुँच के चलते अधिकारियों और मंत्री विधायको से सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले बड़े लोग जब समय पर निर्माण पूरा नहीं करते है तो इसका खमियाजा आम गरीब लोगों को अपनी जान की बाजी लगाकर चुकाना पड़ता है, ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक का है जहां सड़क निर्माण में लेटलतीफी के चलते बजट कटौती होने से सड़क निर्माण नहीं हो सका इस दौरान प्रसूता महिला ने पैदल मार्ग पर जंगलों के बीच बच्चे को जन्म दे दिया।

जनपद उत्तरकाशी के विकासखडं नौगांव की हिमरोल ग्राम पंचायत इस समय चर्चाओं का विषय बना हुआ है जहां असुविधाओं का अंबार लगा है मसलन हिमरोल कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर है और हिमरोल गांव सड़क के महज एक किलोमीटर दूर है जोकि ग्रामिणों के लिये दर्दनाक बना हूआ है आज तड़़के सुबह एक महिला को अचानक डिलिवरी के समय दर्द हुआ तो ग्रामीण महिला को स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रहे थे तो महिला की डिलवरी आधे रास्ते में ही हो गयी,
दरअसल हिमरोल बैडं से यहा जिला पलान से सड़क सीकृत थी लेकिन कुछ विभागिय और आपसी तालमेल की वजह से धन सड़क पर खर्च नहीं हो सका तो समय अवधी ज्यादा होने से स्वीकृत धन में कटौती हो गयी अब ग्रामीण शासन प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं हांलाकि गांव में जागरूक और राजनैतिक दलों के लोग रहते हैं लेकिन पहल पटल पर नहीं होने से मामला अब कोसों दुर है,
न्याय पंचायत तियां का हिमरोल गांव संचार सड़क पेयजल जैसी मुलभुत समस्याओं सें जुझ रहा है अब मुलभुत सुविधाओं की बदहाली ग्रामीणों के सामने चुनौती बनी हुई है,
अब गर्भवती रामप्यारी देवी की आधे रास्ते में डिलिवरी आज तमाम सवाल खडे़ कर रही है जो विकास के सभी दावों पोल खोल रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!