उत्तरकाशी – भालू के हमले में महिला गंभीर घायल, देहरादून रेफर

Share Now

इंसान और जंगली जानवरों के बीच टकराव का खामियाजा आखिरकार पहाड़ की महिलाओं को ही झेलना पड़ रहा है आखिर घर और बाहर दोनों जगह काम की जिम्मेदारी पहाड़ की महिला ने अपने सर पर के रखी है, ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी का है जहां भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उत्तरकाशी में प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया।

रवि रावत भटवाड़ी
भटवाडी क्षेत्र के मल्ला गांव में आज सुबह एक महिला श्रीमति मदनी देवी पत्नी सुरेन्द्र सिहं रावत अपने खेतों में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी जिस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया आसपास अन्य महिलाओं के द्वारा हल्ला करने पर भालू ने महिला को छोड भाग गया जिससे महिला की जान तो बच गई पर वह गंभीर रूप

घायल हो गई।

जिसे ग्रामिणों के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भटवाडी लाया गया जहाँ से स घायल महिला को जिला मुख्यालय में रेंफर किया गया किया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया ।

सामाजिक कार्यकर्ता

मनोजेन्द्र सिहं रावत का कहना है कि गांव में पूर्व में भी भालू के द्वारा ऐसी घटनाओं को अजांम दिया गया जिसका दर्द आज भी गांव के लोग भुला नही पाये कही बार वन बिभाग को भी यहां भालू को पकडने के लिए कहां गया लेकिन कुछ दिनों तक वन बिभाग यहां गस्त देता है पर भालू नही पकड पाया और आज ग्रामिण अपने आप को सुरक्षित महसुस नही कर पा रहे है जबकि आजकल खेती का समय है और अब लोग अपने खेतो में कृर्षि कार्य करने में भी अपने को सुरक्षित महसुस नही कर रहें है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!