पानी ही पानी : शारदा और मुहाना नदी लखीमपुर में भी बरपा रही कहर

Share Now

जनपद लखीमपुर खीरी पिछले 4 दिनों से लगातार पहाड़ों पर बारिश होने से लखीमपुर की मुहाना और शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में खतरा उत्पन्न हो गया है वही नेपाल राष्ट्र और बनबसा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण शारदा और मुहाना नदी लखीमपुर में भी कहर बरपा रही है |

पवन दीक्षित लखीमपुर

लखीमपुर खीरी के शारदा नदी जंगल नंबर 7 के पास तटबंध टूट जाने से कई गांव में पानी घुस गया और सैकड़ों एकड़ फसल नदी के पानी से खराब हो चुकी है जनपद लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी मिलते ही लखीमपुर के बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए भी अपील करवा दी |

वही घाघरा नदी में नाव पलट जाने से कुछ लोग नदी में फंसे हुए थे जिनको सुरक्षा में लगी अजेंसी निकालने का प्रयास कर रही हैं दौराला क्षेत्र के ईसानगर में नाव पलट जाने से कई लोग लापता हैं | एक व्यक्ति का शव भी बरामद हो चुका है यह घटना मिर्जापुर गांव की बताई जा रही है लखीमपुर खीरी शासन-प्रशासन बाढ़ राहत में लगा हुआ है ग्राम प्रधानों लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन आदि की व्यवस्था के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं

वैसे तो पिछले 2 दिनों से हुई बारिश में किसानों की फसल काफी हद तक प्रभावित हुई है लेकिन जनपद लखीमपुर खीरी का उत्तरी इलाका तो  एक बहुत बड़ा भूभाग है जहां पर 4 तहसीलों का क्षेत्र जो बाढ़ की चपेट में आकर पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है,  जहां फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है कई गांव के गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आकर के प्रभावित हुए हैं।

हालांकि अधिकारी वही बता रहे हैं जो बनबसा बांध का पानी छोड़ा गया है उसका असर लखीमपुर खीरी में 4:00 बजे के बाद में दिखाई पड़ने लगेगा

डॉ अरविंद चौरसिया

जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!