आईजी कुमाऊ की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित मामलो पर जमकर लगाई फटकार

Share Now

आईजी की अपराध समीक्षा बैठक, जमकर लगाई फटकार

– रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर

कुमाऊँ रेंज के आईजी अजय रौतेला आज रूद्रपुर पहुचे जिसके बाद उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान थानों में लंबित मामलों को निपटाने नशे ओर ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है। बैठक के दौरान उन्होंने क़ई मामलों में अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

कुमाऊ रेंज के आईजी आज एक दिवशीय दौरे पर आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुचे। जहा पर उन्होंने जिले के तमाम सीओ ओर कोतवाल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में तमाम थानो में लंबित मुकदमो को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश जारी किया है। उन्होंने नशे ओर ओवर लोड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा करते हुए आईजी अजय रौतेला ने थानों में उपलब्ध शस्त्रों की जांच परख करने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। उन्होंने जानकारी ली कि आरमर को थाने में शस्त्रों की जांच के लिए भेजा कि नही कहा अगर कही जरूरत पड़ने पर हथियार नहीं चला तो जिम्मेदार बच नही पायेगा। आईजी ने थानों में मेस संचालन के सम्बंध में जानकारी ली। कहा कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस कर्मी मेस का प्रयोग करे, यह उनके साथ विभाग के लिए सही होगा। इस दौरान उन्होंने बाज़पुर प्रकरण पर पुलिस पर लगे आरोप पर बोलते हुए कहा कि पुलिस पर लगे गम्भीर आरोपो की जाच एसपी क्राइम ओर मुकदमे की विवेचना एसओ कुंड़ा को सौपी गयी है।

– अजय रौतेला — आईजी कुमाऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!