उत्तरकाशी का गिडारा बुग्याल, खूबसूरती का खजाना

Share Now

विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज की प्रतिक्षा में गिडारा बुग्याल…..
रवि रावत भटवाडी/उत्तरकाशी…

उत्तरकाशी से सड़क मार्ग से 30 किमी भटवाडी से आगे 13 किमी गंगंनानी पुल और यहां से से 7 किलो ० भगेली गांव तक गाडी से और फिर 10 किमी पैदल गिडारा बुग्याल तक पंहुचा जा सकता है।

जननपद उत्तरकाशी के गंगोत्री विधान सभा के भटवाडी विकास खण्ड के ग्राम भंगेली से मात्र 10 किमी दूरी पर स्थित गिडारा बुग्याल पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही मनमोहक बुग्याल है।
लेकिन शासन प्रशासन की उपेक्षा के कारण प्रचार प्रसार के अभाव के चलते यह बुग्याल और इसकी सुन्दरता क्षेत्रीय लोगों तक ही सिमट कर रह गयी।


यह बुग्याल आकर्षण के केन्द्र के साथ कई प्रकार के धूप, पुष्प व औषधीय भंडार भी है यहाँ पर कयी प्रकार की जडी़ बुटीयाँ पायी जाती हैं।
गिडारा बुग्याल का बेस कैम्प भंगेली गांव है यहां से मात्र 8-10 किमी दूरी पर स्थित गिडारा बुग्याल का ट्रैक बेहद ही रोमांच भरा है इस ट्रैक पर कई प्रकार की सुन्दर घाटियाँ, झरने और मात्र 3 किमी दूरी तय करने के बाद छोटे छोटे सुन्दर पुष्पों से सजे बहुत ही सुन्दर बुग्याल सैलानीयों को अपनी और आकर्षित करते हुए आगे की दूरी तय करने के लिए प्रेरित करते हैं ऐसा लगता है मानो कह रहे हैं जब इतनी मनमोहने वाली सुन्दरता इन छोटे छोटे बुग्यालों में है तो गिडारा बुग्याल की सुन्दरता का व्याख्यान किस प्रकार का होगा।
गिडारा बुग्याल वर्ष के 4 माह बर्फ से ढका रहता है ऐसा प्रतीत होता है मानो कुदरत ने चाँदी की सुन्दर चादर बिछा रखी हो जब यह बुग्याल बर्फ से ढ़के रहते हैं तो इस स्थान को आइस स्कीइंग के लिए प्रयोग में भी लाया जा सकता है, और 8 माह मखमली बुग्याल और सुन्दर पुष्पों से सजे रहते हैं।
गिडारा बुग्याल से कयी मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं जैसे- बन्दर पूंछ, काला नाग पर्वत, द्रोपदी डांडा, गंगा घाटी व यमुना घ
अतः आप सभी मित्रों से अनुरोध कृपया आप इस सुन्दर बुग्याल का आनंद लेने जरूर पधारे।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सम्पर्क करें
सन्दीप राणा अध्यक्ष गिडारा बुग्याल हिमालय पर्यटन, पर्यावरण उत्थान समिति 7817806871
प्रवीन प्रज्ञान प्रधान ग्राम पंचायत भंगेली, संरक्षक गिडारा बुग्याल हिमालय पर्यटन,

error: Content is protected !!