उत्तरकाशी : खादी ग्रामोध्योग से मिलेंगे एक हजार झंडे – आजादी का जश्न

Share Now

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में इस बार आजादी  का जश्न कुछ हटकर मनाया जाएगा | सरकारी भवनो के साथ अधिक से अधिक निजी घरो मे भी ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए तिरंगा फहराने के निर्देश दिये गए है |  इसके लिए डीएम मयूर दीक्षित ने खादी ग्रामोद्योग को एक हजार ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिसवस) के दिन हर घर में ध्वजारोहण किया जाना हैं। जनपद में जिलाधिकारी ने भारतीय ध्वज संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सरकारी संस्थानों, पंचायत भवनों,एएनएम सेंटरों, आदि सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किए जाने के निर्देश दिए। स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व सभी संस्थानों को ध्वज उपलब्ध कराने को कहा इस हेतु खादी ग्रामोद्योग को एक हजार ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कोविड-19 गाइडलाईन का शत-प्रतिशतअनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सफाई अभियान,वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।

       बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डा.केएस चौहान,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!