उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले मे हरित क्रांति के प्रणेता स्वर्गीय चन्दन सिंह राणा की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गाव रेथल मे अपने प्रिय नेता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर ग्रामीणो ने उन्हे याद किया |
ग्राम प्रधान नटिन, महेंद्र पोखरियाल “कपूर” ने बताया कि एक दौर मे कॉमरेड नेता के रूप मे पहिचान रखने वाले स्वर्गीय चन्दन सिंह राणा ने मजदूर हको के साथ आम जन को किसान और खेती से जोड़ना सिखाया | जनहित को सदैव प्राथमिकता मे रखने वाले चन्दन सिंह का परिवार आज भी उनके बताए रास्ते पर चलकर ही अपना जीवन यापन कर रहा है | विश्व प्रशिद्ध दयारा बुगयाल को स्थानीय अंडयुड़ी उत्सव से बटर फेस्टिवल का स्वरूप देने वाले चंदन सिंह राणा की बदोलत ही उपला टकनौर और असीगंगा घाटी पर्यटन के रूप मे आज अपनी पहिचना बना चुकी है | कॉमरेड नेता चन्दन सिंह के साथ दयारा पर्यटन समिति मे सचिव की ज़िम्मेदारी थाम चुके महेंद्र सिंह पोखरियाल “कपूर” अब कॉंग्रेस के कार्यकर्ता है और लोगो को स्वर्गीय चन्दन सिंह राणा के पग च्न्हो पर चलने कि सलाह देते है |