22 मार्च से 1 दिन के जनता कर्फ्यू के बाद लगातार घर में बंद देशवासी लगभग घर के सभी आधे अधूरे काम निबटा चुके हैं और अब उनकी उकताहट किसी न किसी रूप में सामने आ रही है । भले ही सरकार ने आवश्यक आवश्यकता हूं की पूर्ति के लिए दुकानें खुली रखी हैं किंतु उन आवश्यक आवश्यकताओं में से एक बड़ी आवश्यकता को छोड़े जाने से शराब के शौकीन मायूस और परेशान हैं। इसी मायूसी का फायदा उठाते हुए शराब माफिया महंगी दरों पर शराब उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं । यहां तक कि ऑनलाइन बी शराब की सप्लाई करने की बात कह रहे हैं । कुछ लोग इस झांसे में आकर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं । ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले में भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
शिव नगरी उत्तरकाशी में भी ठंडी बीयर और शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए ठगी के सहारा लिया जा रहा है । कोतवाली उत्तरकाशी के प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि उत्तरकाशी में इस प्रकार की किसी भी वाइन शॉप को शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है और विज्ञापन में दिए गए नंबरों की लोकेशन हरियाणा में है कोतवाल ने सभी नगर वासियों को विज्ञापन के झांसे में ना आने की सलाह दी है।