ऋषिकेश मे विपक्ष को अपने एक कार्यक्रम मे उनके जितनी भीड़ एकत्र करने की चुनोती देना विधान सभा अध्यक्ष को भारी पड़ गया है | विपक्ष मे बैठी कॉंग्रेस ने इसे अस्मिता का सवाल बनाकर सड़क पर उतरने का जो सिलसिला सुरू किया, वह अब थमने का नाम नहीं ले रहा है |
विधान सभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट के बीच कॉंग्रेस ने आम जन के बीच सरकार की बिफलताओ पर जन जागरण अभियान के तहत ऋषिकेश के सभी 40 पालिका वार्ड मे पद यात्रा निकाली | इस दौरान ऋषिकेश से बीजेपी के स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली
ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामसभा में जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा निकाली गई ।
ज़िला कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो भाजपा चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने की बात करती थी आज उसी भाजपा की बदौलत देश में करोड़ों लोगों का रोज़गार छिन गया है और महंगाई चरम पर पहुँच गई है परन्तु इनके नेताओं को आम जन की कोई चिंता नहीं ये सिर्फ़ जनता को अनेक प्रकार के टैक्सों से लूटने का काम कर रही है ।