राजधानी देहरादून सहित अन्य बड़े शहरों में लोक डाउन के दौरान भी शराब की अवैध तस्करी खबरों की सुर्खियां बनी रही ,इस दौरान आबकारी विभाग सुसुप्त अवस्था में पड़ा रहा । अब जब मामला आगे बढ़ा और ऑरेंज ज़ोन में शराब की दुकानों की खुलने की संभावना बनी तो दुकानों में के खाली पड़े होने की सूचना पर डीएम देहरादून में कड़ा फैसला लेते हुए कहा कि शराब के स्टॉक का मिलान करने की बात की जिसके बाद शराब माफियाओं के चेहरे के रंग उड़े हुए ।
तीसरे फेज के लॉक डाउन में देहरादून को ऑरेंज जोन में रखा गया है जिसके तहत देहरादून जनपद में शराब की दुकानें खुलने की अनुमति मिल सकती है लेकिन लॉक डाउन के दौरान सील पड़ी शराब की दुकानों में माल न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव का कहना है जब शराब की दुकानों को शील किया गया था उस समय जो स्टॉक उपलब्ध था खोलते समय उसका मिलान किया जाएगा अगर किसी भी दुकान के स्टॉक में गड़बड़ी पायी जयेगी उसपर आबकारी अधिनियम के साथ साथ आपदा अधिनियम,और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
– डॉ आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून