कोरोना के गहन मेडिकल सर्विलांस के लिये आईसीएमआर की टीम उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद में..

Share Now

इण्डियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की टीम कोरोना के मामलों की गहन पड़ताल के लिए उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद में पहुंच गयी है,यह टीम पौड़ी जनपद के विभिन्न दूरस्थ इलाकों में जाकर यह पड़ताल करेगी कि क्या कोरोना वायरस का सिमटोमैटिक(लक्षण वाला) या एसिमटोमैटिक(बिना लक्षण वाला) वाला कोई मरीज पौड़ी जनपद में है या नहीं ,इसके लिये यह टीम 40 -40 लोगों के सैंपल लेकर, 400 लोगों के रैपिड टेस्ट करेगी

भगवानसिंह पौडी

,इस टीम में 17 लोग मौजूद हैं,जिसमें लैब टेक्नीशियन,सैंपल कलेक्शन वाले और अन्य सदस्य मौजूद है,टीम की हेड डॉ.अश्विनी यादव ने बताया कि इस रैपिड टेस्टिंग द्वारा यह स्पष्ट तौर पर यह पता लगाया जा सकेगा कि पौड़ी जनपद में कोरोना का किसी भी तरह का कोई मामला मौजूद है या नहीं,टीम की पड़ताल के बाद पौड़ी जनपद जो कि देश के चुनिन्दा ग्रीन जोन जनपदों में है,को पूरे तरीके से कोरोना फ्री घोषित किया जा सकेगा।
डॉ.अश्विनी यादव,हेड आईसीएमआर टीम

error: Content is protected !!