कोरोना वारियर्स का फूलों की वर्षा – शॉल उड़ाकर किया सम्मान, विधायक मुन्नी और प्रमुख राकेश जोशी

Share Now

पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों, सहित तहसील और जिला प्रशासन के अन्य कर्मचारी, अधिकारियों के कार्यो की जनता द्वारा भी सराहना की जा रही है ,जगह जगह इन कोरोना वरियर्स के सम्मान में कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं ताली बजाकर इनका अभिनंदन किया जा रहा है .

गिरीश चंदोला थराली चामोली

थराली मुख्य बाजार में भी थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन नगर प्रशासन और पर्यावरण मित्रो के सम्मान में पुष्प बरसाए और फूल मालाओं से कोरोना वरियर्स की हौसलाअफजाई की ,इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और बीजेपी नेता राकेश जोशी ने थानाध्यक्ष थराली सुभाष जखमोला और उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी को शॉल भेंटकर उनका संम्मान भी किया ,थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने कोरोना वारियर्स का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस संकटकाल में कोरोना वारियर्स की भूमिका को सराहनीय बताया तो वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश जोशी ने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत से मित्र पुलिस सहित तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर प्रशासन लगातार अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं और इसका नतीजा है कि पूरे जिले में अब तक एक भी कोरोना का मामला नही आया है जो बताता है कि प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहा है इसके लिए ये सभी कोरोना वरियर्स सम्मान के अधिकारी हैं।

error: Content is protected !!