खुल गए गणेश जन्म स्थली (डोडी ताल) के कपाट- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण देव डोलिया नहीं हुई सामिल

Share Now

चार धाम यात्रा के साथ मां अन्नपूर्णा और गणेश जन्म स्थली डोडी ताल के कपाट खुलने के समय पर भी कोरोनावायरस का असर देखा गया है।  पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार गणेश चतुर्दशी ( 21 अप्रैल को ) को कपाट खोले जाने थे, किंतु इस वर्ष महामारी के चलते 6 मई को ड्योढ़ी  गणेश और अन्नपूर्णा मा मंदिर के कपाट खोले गए।मंदिर के पुजारी डॉ राधेश्याम खंडूरी ने बताया अगोड़ा के नाग देवता द्वारा मंदिर के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त 6 मई को निकाला गया कोरोनावायरस और सोशल डिस्टेंस को देखते हुए भीड़ कम करने के उद्देश्य से  देव डोलियों इस बार कपाट खुलने के मौके पर नहीं पहुंची।

https://youtu.be/4RP-YZpCBro

मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल सिंह रावत ने बताया कि कोरोनावायरस कोविड-19 भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार बेहद सादगी के साथ कपाट उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया गया इसी को ध्यान में रखते हुए देव डोलिया इस बार कपाट उद्घाटन के समय मंदिर में नहीं पहुंची।
डोडी ताल विख्यात ट्रैकिंग स्थल के साथ हिंदुओं के प्रथम पूज्य गणेश की जन्मस्थली भी माना जाता है मान्यता है कि मंदिर के सामने इसी ताल  में ही माता अन्नपूर्णा ने स्नान करते समय गणेश को द्वारपाल नियुक्त किया था।

पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक देखें

error: Content is protected !!