खुसखबरी देहरादून अब रेड से ऑरेंज ज़ोन में, लहरों के विपरीत लड़कर निकले आशीष

Share Now


देहरादून दिनांक 01मई

पहले से ही ग्रीन जिलों को ग्रीन बनाए रखने से बड़ा सफल प्रयास उन जिलों का है जो रेड जोन में थे और कोरोना वॉरियर्स की टीम भावना से अब ऑरेंज अथवा ग्रीन जोन में कन्वर्ट हो रहे हैं ऐसे कोरोनावायरस को नमन। ऐसे ऐसे ही 1 जिले का नाम देहरादून है जहां के डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव है

 जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लिए गये प्रभावी निर्णयों एवं  उनके अनुपालन के फलस्वरूप जनपद देहरादून रेड जोन श्रेणी से ऑरेंज जोन की श्रेणी में उच्चीकृत किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा विशेषरूप से जनपदवासियों द्वारा इस लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा लाॅक डाउन अवधि में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनपदवासियों से भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हुए  आने वाले दिनों में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के नियंत्रण हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन करेंगे ताकि जनपद देहरादून को अतिशीघ्र ग्रीन जोन में अंकित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ऐसे स्थान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किये गये है ऐसे क्षेत्र रेडजोन में ही है।

error: Content is protected !!