चंबा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत – चिन्यालीसौड़ में है युवती का मायका

Share Now

टिहरी जिले के चंबा थाना अंतर्गत देवरी मल्ली  इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । एसडीएम सदर पंचराम चौहान की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर सील कर दिया गया है । थानाध्यक्ष चंबा सुंदरम शर्मा ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कि जाएगी।

गिरीश गैरोला


 मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ निवासी अंजू देवी उम्र 24 साल पत्नी गिरीश तिवारी का-तीन चार  वर्ष पहले विवाह हुआ था जिसके बाद उनकी 1 साल की बेटी भी है लड़की के परिजनों का कहना है कि आज दिन में लड़की से वीडियो कॉल पर बात हुई थी इसमें लड़की ने आरोप लगाया था कि उसे जबरदस्ती जंगल में घास के लिए भेजा जा रहा है जबकि जंगली जानवर के डर से उसने जंगल में जाने से इंकार किया था, जिसको लेकर ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाए जा रहा है। परिजनों ने बताया कि 4 बजे ससुराल पक्ष से  फोन आया था कि लड़की को पैरालाइसिस  हो गया है और 5:00 बजे फोन पर जानकारी दी गई कि लड़की की मौत हो गई । लड़की के परिजनों की ओर से अंजू के पिता लाखी राम गैरोला ने आरोप लगाया की अंजू ने पंखे से लटकती की बॉडी मिली हालांकि पुलिस ने इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की है परिजनों के आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी तब तक डेड बॉडी कोशिश करके पंचनामा कर रख दिया है।

error: Content is protected !!