जोशीमठ
जोशीमठ नगर छेत्र में फिर भालुओं की धमक से लोग दहसत
जोशीमठ नगर छेत्र में फिर भालुओं की धमक से लोग एक बार फिर दहसत मे है | बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के चुंगीधार कूड़ा डंपिंग जोन पर भालू अपने परिवार के साथ इन्सानो की जूठन पर पार्टी मनाते देखे गए | इस दौरान वह से गुजर रहे गाड़ी सवार ने इसका विडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
यह डंपिंग जॉन , नंदादेवी नेशनल पार्क चैक पोस्ट से महज कुछ दूरी पर है |ऐसा लगता है कि वन विभाग की QRT टीम फाईलों में पेट्रोलिंग कर रही जबकि पूरा क्षेत्र भालू के आंतक मे है| लोग जंगली जानवरो से परेसान है |
नगर छेत्र में भी लोगोंअंधेरा होने पहले ही लोग दहशत मे आ जाते है ऐसे मे लोगो ने खेतो मे काम करने और जंगल मे घास चारा आदि के लिए जाना बंद कर दिया है
शाम ढलते ही आवाजाही वाले नगर के आम रास्तों में इस डर के चलते छा रही वीरानी पर दो दर्जन भालू अपनी दबंगाई दिखा रहे है |