जोशी मठ – आबादी वाले क्षेत्रो मे भालू की परिवार सहित दबंगई – घरो मे कैद हुए लोग

Share Now

जोशीमठ
जोशीमठ नगर छेत्र में फिर भालुओं की धमक से लोग दहसत

जोशीमठ नगर छेत्र में फिर भालुओं की धमक से लोग एक बार फिर दहसत मे है | बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के चुंगीधार कूड़ा डंपिंग जोन पर भालू अपने परिवार के साथ इन्सानो की जूठन पर पार्टी मनाते देखे गए | इस दौरान वह से गुजर रहे गाड़ी सवार ने इसका विडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

यह डंपिंग जॉन , नंदादेवी नेशनल पार्क चैक पोस्ट से महज कुछ दूरी पर है |ऐसा लगता है कि वन विभाग की QRT टीम फाईलों में पेट्रोलिंग कर रही जबकि पूरा क्षेत्र भालू के आंतक मे है| लोग जंगली जानवरो से परेसान है |

नगर छेत्र में भी लोगोंअंधेरा होने पहले ही लोग दहशत मे आ जाते है ऐसे मे लोगो ने खेतो मे काम करने और जंगल मे घास चारा आदि के लिए जाना बंद कर दिया है

शाम ढलते ही आवाजाही वाले नगर के आम रास्तों में इस डर के चलते छा रही वीरानी पर दो दर्जन भालू अपनी दबंगाई दिखा रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!