टारगेट पूरा करने को दिन – रात हो सकेंगे निर्माण कार्य -डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव

Share Now


देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है लाॅक डाउन अवधि में जनपद में जो भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुए हैं को सम्बन्धित निर्माणदायी/कार्यदायी संस्थाएं दिन के साथ-साथ रात में भी सम्पादित कर सकती हैं ताकि निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किये जा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध स्लाटर हाउस चलाये जाने की शिकायतों प्राप्त होने पर जांच की जायेगी यदि अवैध स्लाटर हाउस संचालित होते हुए पाये जाते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।  

जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 355 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2859 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 91 व्यक्तियों/कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें, विधानसभा एवं पी.ए.सी के कार्मिकों सहित मिलन पैलेस हबर्टपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये व्यक्तियों को जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1650 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।  

जनपद के प्रेमनगर क्षेत्र में  2 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 23 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 116.30 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 38, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 06, तथा आजाद कालोनी में 28 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 669, लक्खीबाग क्षेत्र में 629, आजाद कालोनी में 932 तथा कारगीग्रान्ट में 792 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1170 ली0 दूध विक्रय किया गया। 

error: Content is protected !!