टिहरी झील महोत्सव-2020 के आयोजन को लेकर डीएम टिहरी डाॅ.वी.षणमुगम ने कोटी कालोनी स्थित मेला स्थल पर समीक्षा की । इस दौरान जिलाधिकारी ने महोत्सव आयोजन समिमियों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर आयोजन समितियों के प्रभारी आधिकारियों ने जिलाधिकारी को अद्यतन तैयारियों जिसमें लोनिवि द्वारा आयोजन स्थल पर भूमि का समतलीकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले कलाकार की सैद्वान्तिक स्वीकृति, आगंतुको को भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था, आयोजन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, शौचालय, कूड़ा निस्तारण, आगंतुकों के आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था, कन्ट्रोल रुम, हैलीपैड एवं बैरेकेटिंग, स्टाॅल, पर्यटकों हेतु स्थानीय क्षेत्र भ्रमण, साहसिक खेल, संचार व्यवस्थायें, मीडिया हेतु प्रवेश पास व्यवस्था, मुख्य पाण्डाल एवं स्टेज निर्माण, स्वीस टेंट कालोनी, पेगोडा आदि को स्थापित करने जैसी तमाम व्यवस्थाएं शामिल है से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने महोत्सव अयोजन स्थल पर स्थापित होने वाले केन्द्रीय कन्ट्रोल रुम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि महोत्सव में आने वाले किसी भी आगंतुक यथा कलाकार, अधिकारी, जप्रतिनिधि, अतिथियों को किसी भी प्रकार की पूछताछ/क्वेरी के लिए कन्ट्रोल रुम सिंगल विण्डों सिस्टम के रुप में कार्य करेगा। जो कि प्रत्येक टीम लीडर, कार्यदायी/निर्माणदायी संस्था के अधिकारी, आगंतुकत अतिथि, होटल के मालिक एवं कक्ष संख्या, वाहन संख्या व उसके चालक के मोबाईल नम्बर तक की बुनियादी जानकारी को भी उपलब्ध रखेगा। ताकि अगंतुको को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी झील माहोत्सव-2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं महोत्सव को विश्वपटल पर स्थापित करने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिस हेतु मुख्य पाण्डाल के पास मीडिया कक्ष की स्थापना की जायेगी जिसमें संचार, विद्युत, पेयजल आदि की तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसके साथ ही मीडिया को कवरेज में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु समय पर मीडया प्रवेश पास जारी करने के निर्देश दिये हैं।
समीक्षा बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने महोत्सव आयोजन स्थल का स्थालीय निरीक्षण किया। जहां पर मुख्य पाण्डाल, स्टेज, स्वीस टेंट कालोनी, पगोडा, फुड काॅर्ट, गंगा आरती, स्टाॅल, किड जोन, पैराग्लाईडर लेंडिंग स्पाॅट, वाहन पार्किंग स्थल, लेजर लाईट शो आदि व्यवस्थायें स्थापित की जानी है। जिलाधिकारी लोनिवि के अधिकारियों को समतलीकरण की कार्यवाही को गति दिये जाने के निर्देश मौके पर दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य व्यवस्थायें स्थापित करने वाले फार्म जेबी डिकाॅर के प्रोडक्शन हेड प्रितम सिंह एवं सम्बन्धित समन्वयक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे प्रत्येक दिन धरातल पर व्यवस्थाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति से अवगत करायें। उहोने प्रोडक्शन हेड को यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में लगने वाली सम्पूर्ण लेबर एवं सामग्री को 4 दिन के भीतर मौके पर उपब्लध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि झील के आस-पास काफी तीव्र गति से हवायें चलती है, हैंगर ईत्यादि के निर्माण के दौरान तेज हवाओं से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के भी निर्देश दिये हैं। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कोटी में नवर्मित हैलीपैड एवं यात्री टर्मिनल का स्थालीय निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को यात्री टर्मिनल के फर्श पर मेट बिछाने, शौचालय में पानी की नियमित व्यवस्था करने के निर्देश है।