देव प्रयाग – फर्जी नंबर लगे ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद – पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार

Share Now

उत्तराखंड की देव भूमि देवप्रयाग में पुलिस ने 560 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। शराब की कीमत करीब 40 लाख से अधिक बताई जा रही है। अवैध शराब को आलू के बोरों के नीचे ट्रक में भर कर चमोली क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने अवैध शराब बरामद करने वाली टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

भगवान सिंह पौडी

पंजाब के अंबाला से चमोली क्षेत्र में बेचने के लिए लाए जा रहे अवैध शराब के जखीरे को देवप्रयाग में बाह बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को नियमित चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। एसएसपी दलीप सिंह ने बताया कि देवप्रयाग रामकुंड तिराहे पर पौड़ी की ओर आ रहे एक ट्रक से 560 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि ट्रक पर चमोली जनपद की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। जबकि ट्रक का असली नंबर पंजाब का था। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!