देहरादून से उत्तरकाशी के लिए 42 बसों से 1109 व्यक्ति रवाना – अब सुरु होगी प्रशासन की अग्नि परीक्षा- मेरु रैबार पर नजर

Share Now

 
देहरादून गिरीश गैरोला

 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद देहरादून में दी गयी अनुमति के उपरान्त आज विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गयें है जिनका लगातार शासन के द्वारा दिये गये  निर्देशानुसार पर्यवेक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया प्रष्ठिान खोलने हेतु दी गयी अनुमति से इत्तर  यदि कोई विशेष व्यवसाय (टेªड) छूट गयें हैं तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को उक्त ट्रेड को सम्मिलित करने हेतु अनुरोध किया जा सकता है, जिसका सप्ताहन्त में परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जायेेगी। 
जनपद देहरादून से आज जनपद उत्तरकाशी के लिए 42 बसों के माध्यम से लगभग 1109 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये हैं। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 23 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 12, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 5,  मेडिकल हेतु 5 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 10 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 322 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।

error: Content is protected !!