धर्म की नगरी ऋषिकेष से नृत्य के दूरदर्शन पर छाया अमन

Share Now

उड़ता पंजाब में अपनी प्रतिभा से स्थान बना चुके और अपनी पहिचान को धार्मिक नगरी ऋषिकेष से जोड़ने वाले अमन ने साबित कर दिया है कि धर्म के साथ साथ आधुनिक नृत्य में भी ऋषिकेष की खास पहिचान हो सकती है।ऋषिकेश के  अमन शाह ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया है ऋषिकेश के रहने वाले अमन ने एक बड़े डांस रियल्टी शो में अपनी जगह पक्की कर ली है जिसके बाद ऋषिकेश में आज गढ़वाल महा सभा द्वारा अमन का स्वागत सम्मान किया गया ।

पूजन अग्रवाल ऋषिकेष।


 इस मौके पर  अमन ने कहा  कि उसके लिए बड़े गर्व की बात है कि ऋषिकेश जैसे छोटे शहर की पलने बढ़ने के बाद   इतने बड़े डांस शो में स्थान पा लिया।   वही गढ़वाल महा सभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी मानते है 
 कि अमन की इस सफलता  से अन्य  बच्चो को भी प्रेरणा मिलेगी साथ ही ये अहसास भी होगा  कि छोटे शहर के बच्चे भी ऊँचे सपने देख सकते है। 

error: Content is protected !!