कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए तैनात कोरो ना वॉरियर्स की टीम अधिकार क्षेत्र को लेकर आपस में ही उलझने लगी है । ताजा मामला पौड़ी जिले के गौलिखाल क्षेत्र का है जहां आंगनवाड़ी कार्यक त्री और राजस्व पटवारी के बीच हुआ विवाद सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है ।आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी का आरोप है कि पटवारी दिलशाद खान अपनी बाइक में पुलिस का लोगो लगा कर प्रतिदिन अपने घर से मैदानी क्षेत्रों से होते हुए पहाड़ के ग्रीन जोन में प्रवेश कर रहे हैं ।
भगवान सिंह पौड़ी
यह पूछने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने जैसे ही पटवारी को रोका दोनों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बयान जारी कर पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली ।इस संदर्भ में जब संबंधित पटवारी राशिद खान से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला । इलाके के एसडीएम रविंद्र नेगी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और दोनों पक्षों को अपनी अपने हाथों में रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
दरअसल कोरो ना संक्रमण को लेकर जो खौफ है सिर्फ गरीब और छोटे लोगो के लिए है , बड़े ऊंची रसूख वाले लोग कभी भी रेड जोन से ग्रीन जोन में आ जा रहे हैं और यह मामला सिर्फ पौड़ी में ही नहीं है उत्तराखंड के लगभग सभी ग्रीन जिलों में ऐसा ही हो रहा है । जहां कारों ना डर दिखाकर अधिकारी अपनी पावर के बल पर अपने अपनों को राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।