गांव में पहुंचा कुकिंग गैस सिलिंडर से भरा ट्रक महिलाओं ने ली राहत की सांस।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी जिले के धनारी पट्टी के दिखथोल गांव में आज पहली बार गैस सिलेंडर का ट्रक पहुंचा तो लोगों ने खुशी से झूम उठे ।बताते चलें कि इससे पहले सड़क स्टेशन से 1 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई हांफने के बाद गांव पहुंचना होता था । भारी सिलेंडर लेकर चलने में सांस फूल जाती थी। गांव में 60 परिवार हैं और सभी के पास गैस कनेक्शन है। हालांकि दिखथोल से पंचांग गांव चकौन होते हुए सड़क का पूर्व में ही निर्माण हो चुका है किंतु गैस का सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक पहली बार गांव तक पहुंचा।
कांग्रेस आईटी सेल के जिला सचिव नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्रवेश के साथ मिलकर इंडेन गैस कंपनी से वार्ता की गई थी, और आज सुखद परिणाम सामने आए हैं।