पौडी गढ़वाल – मां बहिनों पर द्वीअर्थी फब्तियां कसने से परेशान उल्लास की आत्मदाह की धमकी-प्रतिबंधित क्षेत्र में अतिक्रमण पर चुप्पी

Share Now
https://youtu.be/SkSCe0jNoDc

कोटद्वार के गोखले मार्ग पर पिछले कई वर्षों से हो रहे अतिक्रमण से परेशान होकर गोखले मार्ग निवासी उल्लास धुलिया ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से साशन व प्रसाशन को ये चेतावनी दी है कि वे अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने के कारण आगामी 20 मार्च को गोखले मार्ग पर ही आत्मदाह करेंगे।

भगवान सिंह पौडी

उन्हें इस बार किसी बहाने से नही रोका जा सकता। उल्लास ने कहा कि सिर्फ अतिक्रमण ही परेशानी नही है बल्कि उससे बड़ी परेशानी ये है कि कुछ बाहरी व्यक्ति स्थानीय माताओ बहनों से बत्तमीजी से बात करते है, उल्टे सीधे कमेंट करते है और उन्हें गंदी निगाहों से देखते है। जिस पर सीधे साधे स्थानीय लोग इज्जत के कारण चुप रहते है जिससे बाहर से आये इन लोगों के हौसले लगातार बढ़ रहे है।

गौर करने वाली बात ये है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में अतिक्रमण कर व्यापार के नाम पर माहौल खराब किया जा रहा है।

उल्लास के अनुसार कई अधिकारी बदल गए, विधायक बदल गए पूरी सरकार तक बदल गयी लेकिन इन लोगों को शरण देने वालों पर कोई कार्यवाही नही होती जिस कारण कोटद्वार सहित पूरे पौड़ी जनपद में लगातार अपराध बढ़ रहे है। उल्लास के अनुसार वे कल से ही अंडरग्राउंड हो जाएंगे और सीधे 20 मार्च को पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने के लिए ही सामने आएंगे। उल्लास द्वारा जनहित के लिए व कोटद्वार के हर नागरिक को अतिक्रमण से होने वाली परेशानी तथा माताओं बहनों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है। जिस पर वो मन बना चुके है कि अब अतिक्रमण और बत्तमीजी बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी चाहे उनकी जान क्यो न चली जाए।

error: Content is protected !!