पौडी – भालू के हमले में 5 महिलाएँ घायल – दो गंभीर -हैलीकॉप्टर से भेजा एम्स

Share Now


इंसानों और जानवरो के बीच जंग अब सीमा रेखा पर करने लगी है, पलायन की मार से खाली पड़े पहाड़ो में अब हिंसक जानवर भी निचले इलाकों दिखने लगे है। खेतो में अन्न पैदा नही हो रहा है जो थोड़ा बहुत हो रहा था उसे जानवर बर्बाद कर रहे है, इतना तक तो किसी तरह झेल ही रहे थे कि अब जानवर जान पर भी भारी पड़ने लगे है, ऐसे में खाली होते पहाड़, और वीरान होते बॉर्डर सरकारी चिंता में सामिल होना बेहद जरूरी हो गया है।

भगवान सिंह पौडी

पौड़ी से सटे सबदरखाल में आज भालू ने 5 महिलाओं को घायल कर दिया था, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं का जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार किया गया, मगर इन दोनो महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा इन दोनों महिलाओं को एअरलिफ्टिंग के द्वारा ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है जबकि अन्य तीन महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है इन तीनों महिलाओं में भालू ने गंभीर चोट लगाई है जिस कारण यह महिलाएं जिला अस्पताल में ही भर्ती की गई है, जबकि दो अन्य महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें सीएमएस पौड़ी द्वारा हायर सेंटर रेफर करने की बात कही गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उन दोनों गंभीर रूप से घायल महिलाओं को एयर लिफ्ट द्वारा ऋषिकेश एम्स हाय सेंटर के लिए भेज दिया है। एस०डी०एम० पौड़ी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री महिलाओं की गम्भीर हालात के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा इन महिलाओ के लिए तत्काल एयर लिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए।

error: Content is protected !!