पौडी – होली मिलन पर लौटने लगी पौराणिक परंपराएं

Share Now

कल्जीखाल के सरासू में मनाया होली मिलन महोत्सव । रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

सतपुली । गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के गृह क्षेत्र में विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम सरासू में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र असवाल ने होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया ।
महोत्सव के शुभारम्भ के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत व संजय डबराल द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया ।

https://youtu.be/B6jrYTea64M


महोत्सव में स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छठा बिखेरी जिसमे गढ़वाली लोकगीत,थड़िया चौफला व होली के गीतों की प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह व मनीष खुगशाल स्वतन्त्र ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रत्याशी पौडी नवल किशोर,कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, कल्जीखाल प्रधान संघठन अध्यक्ष प्रमोद रावत, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह,बलवन्त सिंह पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलान, मनवीर असवाल सहित सभी क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!