प्रतिबंधित प्रजाति का पेगोलिन जाती का दिखा सांप – भीड़ मार रही थी पत्थर- चीन में होती है इसकी तस्करी

Share Now

https://youtu.be/JLzdj7NgFDM

जसपुर (ऊधमसिंहनगर)

जसपुर के नारायणपुर गांव में आज एक पैंगोलिन प्रजाति के सांप देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया । भीड़ के डर से पैंगोलिन ने एक बेकार पड़े टायर में शरण ले ली। ग्रामीणों ने इस विचित्र से जीव को देखा तो उनका कौतूहल जाग गया और उन्होंने इस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। उसी समय एक समझदार व्यक्ति ने वहां पहुंचकर न सिर्फ इस दुर्लभ जीव की जान बचाई, बल्कि उसे सुरक्षित वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द भी कर दिया।


बता दें कि जसपुर के ग्राम नारायणपुर में आज उस समय खलबली मच गई जब वहां पर एक पैंगोलिन जाती के सांप को देख गया इस सांप का बड़े पैमाने में शिकार किया जाता है, और इसे चोरी-छिपे चीन को भेजा जाता है। जहां इसकी बहुत डिमांड है भारत मे इसकी तस्करी पर पूरी तरह से रोक है इसकी तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर भी बन विभाग अधिनियम के तहत कई संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जाता है फिलहॉल इस पनगोलिन को बन विभाग के हवाले कर दिया गया है

हरि (पैंगोलिन को बचाने वाला)

error: Content is protected !!