फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने महिला उद्यमियों के लिए फिक्की फ्लो मेंटरिंग सेल शुरू की

Share Now

देहरादून। फिक्की फ्लो के उत्तराखण्ड चैप्टर ने आज महिला उद्यमियों के लिए फिक्की फ्लो मेंटरिंग सेल शुरू करने की घोषणा की। ये मेंटरिंग सेल महिला उद्यमियों को उन विशेषज्ञों से जोड़ने वाला एक मंच है, जो महिला उद्यमियों के स्टार्टअप और व्यवसाय को अगले स्तर तक ले जाने के लिए मार्गदर्शन और सहायता करती है। ये सेल विशेष रूप से फिक्की फ्लो चैप्टर के सदस्यों के लिए भारत में फ्लो के सभी 17 चैप्टर के लिए शुरू की गयी है। जिसमे कि फिक्की फ्लो चैप्टर के सदस्यों द्वारा उनके  पूरे देश में सभी सदस्यों को आत्मनिर्भरता तथा उद्यमशीलता सीखने में मदद करता है।
इस सेल के माध्यम से  महिला उद्यमियों को मेंटर द्वारा आ बिजनेस डेवेलपमेंट स्किल्स को बढ़ाने में सहायता दी जाएगी ।  जिसमे की फ्लो के राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रो के एक्सपेर्टो द्वारा समय समय पर सदस्यों की उनकी आवश्कता अनुसार सहायता भी की जाएगी। इन कार्यक्रमों का मुख्या उद्देश्य महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर और उद्यमशीलता के गुणों को निखारना है ताकि भविष्य में  वे अपने स्टार्टअप से लेकर विभिन्न उद्योगों को सफलता पूर्वक चला सके। अभी तक फिक्की फ्लो  चैप्टर के दस हजार सदस्य है और एसोसिएट्स तथा स्टाकहोल्डरो की को मिलकर इनकी संख्या बहुत अधिक है। इस सेल द्वारा दशकों  स्थापित व्यवसायी महिला से लेकर नया व्यवसाय शुरू करने वाली  महिला तथा वह  महिला जो अपने  नए व्यवसाय को पंजीकृत करना चाहती है।  सभी के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न एक्सपेर्टो द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा इसी क्रम में पहले चरण के लिए आवेदन करने के अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है।  जिसके बाद दो महीने बाद एक्सपर्ट और फ्लो के सदस्य जिन्हे किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए उसके साथ उनका संवाद करवाया जायेगा ताकि उनको जो भी सहायता हो उनको मिल सके । जिसके लिए 500 ग्रास रुट पर अपना स्टार्टअप  चलाने वाली महिलाये तथा पहले से अपना उद्यम चलने वाली महिलाओं को रखा गया है। इसी क्रम में आज मोना  वर्मा प्रसिद्ध लेखक, कवित्री, कॉर्पोरेट ट्रेनर  द्वारा आज फिक्की फ्लो की पहली मेंटर सेल कार्यशाला में कम्युनिकेशन स्किल के ऊपर फ्लो के सदस्यों को वेबनाइर के माध्यम से टिप्स दिए।  जिसमे की उन्होंने लेखन से लेकर पब्लिक स्पीकिंग के ऊपर स्किल्स बढ़ाने के टिप्स दिए।  इनके साथ फिक्की फ्लो ने आज एमओयू भी साइन किया और आगे भी ये कम्युनिकेशन क्षेत्र में अपनी कार्यशालाएं फिक्की फ्लो के सदस्यों के लिए आयोजित करती रहेंगी। आज हुए वेबिनार के माध्यम से फिक्की फ्लो द्वारा मेंटरिंग सेल की शुरुआत हुई जिसमे की फ्लो के 200 से अधिक सदस्यों और किरण भट्ट टोडरिअ चेयरपर्सन फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर, बिंदु शास्त्री नेशनल हेड, फिक्की फ्लो मेंटरिंग सेल, शालिनी मगलानी, हेड, फ्लो मेंटरिंग सेल,  बैंगलोर, मोना वर्मा, चीफ कोर्डिनेटर, लिटरेचर एंड पब्लिशिंग, कोमल बत्रा, सीनियर वाईस चेयरपर्सन और हेड, मेंटरिंग सेल फ्लो, डॉ. नेहा शर्मा, वाईस चेयरपर्सन, गौरी सुरी, सचिव, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर उत्तराखण्ड ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!