बाते कम काम ज्यादा? – पहले बोलेंगे विधायक फिर सीएम – सब सुनेंगे सरकार के तीन साल के काम?

Share Now

उत्तराखंड की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार की 3 सालों का विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में सीएम त्रिवेंद्र रावत का बातें कम काम ज्यादा वाले अंदाज में नजर आएंगे । पूरे प्रदेश में एक साथ एक ही समय पर सुरु होने वाले इस कार्यक्रम में सबसे पहले संबंधित विधायक बोलेंगे और उसके बाद सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी विधानसभा डोईवाला से लाइव सभी विधानसभाओं को संबोधित करेंगे इस दौरान सिर्फ सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विधायक और मुख्यमंत्री बोलेंगे और सभी लोग सुनेंगे 3 सालों के विकास कार्यों की कहानी जो आने वाले 2 वर्षों तक उत्तरोत्तर बढ़ने की उम्मीद है, इस दौरान बिपक्ष में बैठी कांग्रेस भी सुनेगी और फिर इस दौरान पकी खिचड़ी का पोस्ट मार्टम करेगी।

विकास के तीन साल “बाते कम, काम ज्यादा” थीम पर प्रदेश की समस्त 70 विधानसभाओं में आगामी 18 मार्च को सम्बन्धित क्षेत्र के विधायकों की मौजूदगी में भब्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद की तीनों विधानसभाओं में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन करने हेतु जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चौहान ने आलाधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

गिरीश गैरोला

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु विधानसभावार आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें सदस्य/सचिवों की नियुक्ति की गई। विधानसभा पुरोला में उपजिलाधिकारी सोहन सैनी, विधानसभा यमुनोत्री उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, विधानसभा गंगोत्री उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी को सदस्य/सचिव के रुप नामित किया गया ।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभागों को विभागीय स्टाल स्थापित करने के भी निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पंहुचाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी भी प्रतिभाग करेंगे। वहीं विधानसभाओं में सरकार द्वारा कराये गये विशिष्ट कार्यो/योजनाओं से भी आमजन को अवगत कराया जायेगा। जनपद की सभी तीनों विधानसभाओं में प्रातः 11 बजे से सम्बन्धित विधायक की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जयेगा। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विधायक के सम्बोधन के उपरान्त दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सजीव प्रसारण के द्वारा सम्बोधन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह रावत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेंद्र पुरी, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा अपर संख्या अधिकारी मनोज कुमार, नरेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दृष्टि आनंद, चिन्यालीसौड़ श्रुति बत्स सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!