
– सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े का नारा देने वाले शिक्षा विभाग में नौनिहालों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल एवं जूनियर हाई स्कूल में एक भी पेयजल कनेक्शन नहीं है जिसकी वजह से मिड डे मील तक खाना बनाने के लिए भोजन माताओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , तो वही पीने के पानी के लिए यहां लगे महज एकमात्र हैंडपंप पर लाइन लगाकर बच्चे पीने का पानी भरते हैं ।
शैलेन्द्र कुमार लाल कूँआ।

हैरानी की बात तो यह है कि ठीक बराबर में ही जल संस्थान का कार्यालय और ट्यूबवेल है बावजूद इसके यहां छात्र-छात्राएं पीने के पानी की समस्या से जूझने को मजबूर है वही भोजन माताओं को भी बार-बार हैंडपम्प चला कर भारी-भरकम बर्तनों को धोना और उसमें खाना तैयार करना पड़ता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि यहां जल संस्थान का एक नल तो लगा हुआ है मगर उसमें सुबह के कुछ समय के लिए पानी आता है और उसके बाद बंद कर दिया जाता है उन्होंने इसकी गुहार जल संस्थान से भी लगाई मगर इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
ऐसे में शिक्षा विभाग का उदासीन रवैया भी नौनिहालों की पढ़ाई में बाधा बन रहा है।
