कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान घर में दुबके लोगों के लिए उस वक्त एक नई मुसीबत खड़ी हो गई जब गांव का एक दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया , जिसमें मां बेटी दब गए 2 घंटे के लिए रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
भगवान सिंह
जनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग विधानसभा से लगे रामपुर घटोल गांव गुरुवार मनहुस खबर के साथ नींद से जागा। गाँव के बीच एक दो मंजिला मकान सुबह 4 बजे अचानक भर भराकर कर गिर गया। घर मे उस वक्त मा और बेटी ही मौजूद थी जो उसमें दब गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची देवप्रयाग पुलिस और तहसील प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मकान गांव के बीच में होने के कारण क्षति ग्रस्त हुए मकान तक जेसीबी नहीं पहुंच सकी। लिहाजा जवानों को मलवा उठाकर ही मलबे के नीचे दबी मा बेटी को निकालना पड़ा। पुलिस द्वार मलबे से पीताम्बरी देवी को निकाल लिया गया। मगर मलवा ज्यादा होने के कारण करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद उनकी 80 वर्षीय माँ को मलबे से निकाला गया। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया वहा बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया ।
पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करे
थाना प्रभारी महिपाल सिह