भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्रिपल इंजन सरकार लाने की अपील की

Share Now

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा करते हुए कहा, निगमों समेत निकाय की अधिकांश सीट हम जीतने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण प्रदेश में विकास को एक समान गति से बढ़ाने लिए, ट्रिपल इंजन सरकार लाने की अपील भी की। निकाय चुनाव प्रचार को लेकर गढ़वाल प्रवास के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने उनका जोश बढ़ाते हुए कहा, जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया हुआ है, हमे सिर्फ उन तक अपनी बात पहुंचनी है। जिस तरह मोदी जी देश का विकास कर रहे हैं, ठीक उसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। निकाय में भी जहां जहां हमारे अध्यक्ष या सभासद रहे वहां विकास के ट्रिपल इंजन की तेज गति का अनुभव सभी ने किया है। वहीं जिस निकाय में हम निर्णायक भूमिका में नहीं थे, वहां भी डबल इंजन सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। लेकिन इस बार समूचे प्रदेश के निकायों में हमने शहरों की तीसरी सरकार भी भाजपा की बनानी है ताकि पूरा प्रदेश एक रफ्तार से आगे बढ़े और विकसित उत्तराखंड का दशक शीघ्र शुरू हो। प्रचार अभियान के क्रम में वे चमोली जनपद के थराली और नन्दा नगर क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रोड शो, जनसंपर्क व संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। उनके साथ इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, चुनाव प्रभारी हरक सिंह नेगी, जिला महामंत्री राकेश जोशी, मण्डल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा व बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!