रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनता ने 64 समस्याओं को दर्ज कराया, जिसमें अधिकतर समस्या सड़क डामरीकरण, बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने, विद्युत, आवास, पेयजल आदि से संबंधित थी।
तहसील बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर डडोली के ग्रामीणों ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग पर गुप्तकाशी-मयाली मोटरमार्ग के नीचे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मणिपुररुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनता ने 64 समस्याओं को दर्ज कराया, जिसमें अधिकतर समस्या सड़क डामरीकरण, बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने, विद्युत, आवास, पेयजल आदि से संबंधित थी।
तहसील बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर डडोली के ग्रामीणों ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग पर गुप्तकाशी-मयाली मोटरमार्ग के नीचे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मणिपुर के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर डंपिंग जोन बनाने की मांग की। अदूली के मदन सिंह नेगी ने भीरी, जखोली, गुप्तकाशी मोटर मार्ग में उनके द्वारा किए गए सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य का भुगतान को लेकर शिकायत दर्ज की। वहीं अदूली के ग्रामीणों ने विनौबैंड-पठालीधार मोटर मार्ग निर्माण के 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी काश्तकारों को मुआवजा न मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। तिनसोली के ग्रामीणों सहित प्रधान मीना देवी ने देवली-भणिग्राम से तिनसोली मोटर मार्ग कार्य में गति लाने के साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग की। कौशलपुर निवासी मीना देवी व मुन्नी देवी ने बसुकेदार-डालसिंगी मोटर मार्ग के अवरुद्ध होने से उनके आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे की शिकायत व निराकरण को लेकर, शास्त्री नगर कालोनी के निवास चमोला ने उनके आवासीय भवन से दूर लगाए गए विद्युत पोल की शिकायत, डुंगर के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय व किचन बनाने, ग्राम पंचायत कौशलपुर की प्रधान पुष्पा देवी ने प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में चार दीवारी का निर्माण करने, क्षेत्रीय मेला समिति बसुकेदार द्वारा तहसील मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा देने, तालजामण के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण के चलते भूमि का मुआवजा न देने को लेकर, बबली देवी कौशलपुर तथा सीमा देवी व पुष्पा देवी ग्राम डालसिंग, सैंजा देवी क्यार्क बरसूड़ी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की। के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर डंपिंग जोन बनाने की मांग की। अदूली के मदन सिंह नेगी ने भीरी, जखोली, गुप्तकाशी मोटर मार्ग में उनके द्वारा किए गए सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य का भुगतान को लेकर शिकायत दर्ज की। वहीं अदूली के ग्रामीणों ने विनौबैंड-पठालीधार मोटर मार्ग निर्माण के 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी काश्तकारों को मुआवजा न मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। तिनसोली के ग्रामीणों सहित प्रधान मीना देवी ने देवली-भणिग्राम से तिनसोली मोटर मार्ग कार्य में गति लाने के साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग की। कौशलपुर निवासी मीना देवी व मुन्नी देवी ने बसुकेदार-डालसिंगी मोटर मार्ग के अवरुद्ध होने से उनके आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे की शिकायत व निराकरण को लेकर, शास्त्री नगर कालोनी के निवास चमोला ने उनके आवासीय भवन से दूर लगाए गए विद्युत पोल की शिकायत, डुंगर के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय व किचन बनाने, ग्राम पंचायत कौशलपुर की प्रधान पुष्पा देवी ने प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में चार दीवारी का निर्माण करने, क्षेत्रीय मेला समिति बसुकेदार द्वारा तहसील मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा देने, तालजामण के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण के चलते भूमि का मुआवजा न देने को लेकर, बबली देवी कौशलपुर तथा सीमा देवी व पुष्पा देवी ग्राम डालसिंग, सैंजा देवी क्यार्क बरसूड़ी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की।