लगातार ओलावृष्टि से किसानों पर रोजी रोजी का संकट गहराया- कृषि मंत्री बोले मिलेगी राहत

Share Now

उत्तरकाशी और टिहरी के बॉर्डर पर स्थित उपला गाजना   ठंडी कमद  गांव में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार वर्षा के साथ ओलावृष्टि हो रही है , जिसकी वजह से काश्तकारों की खून पसीने की कमाई मिट्टी में मिल रही है। इससे पहले गाज़ना के लोग जंगली जानवर काले भालू के आतंक से परेशान थे ,इस मुसीबत से किसी तरह निजात मिली तो आसमानी आफत  किसान के सपनों को चकनाचूर करने में लगी है।

https://youtu.be/nhp_MW1GbLc

कोरोनावायरस के डर से देश के बड़े महानगरों में रोजगार के लिए गए नौजवान वापस गांव की तरफ इस उम्मीद से लौट रहे हैं कि उन्हें धरती माता निराश नहीं करेगी किंतु आसमान को यह मिलन रास नहीं आ रहा है।

गांव के महेंद्र सिंह से हमने लाइव बातचीत की उसके बाद कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार ने बताया कि हेवी रेनफॉल और ओलावृष्टि से नुकसान के आकलन के बाद काश्तकारों को जरूरी राहत दी जाएगी पूरी।

खबर के लिए वीडियो लिंक देखें

error: Content is protected !!