शराब की दुकान बन्द नही हुई तो ,उग्र आंदोलन करेंगे : दर्शन दानू, ब्लॉक प्रमुख

Share Now

शराब की दुकान बन्द नही हुई तो ,उग्र आंदोलन करेंगे : दर्शन दानू

गिरीश चंदोला थराली चमोली

देशभर में कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच अब देवाल विकासखण्ड में शराब की दुकान को लेकर बवाल भी शुरू हो गया है ,4 मई से उत्तराखंड में अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया था जिसके बाद कल प्रदेश की लगभग हर शराब की दुकान पर ग्राहकों की लंबी लंबी कतार देखने को मिली थी
वहीं देवाल में भी कल अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगी लंबी लाइन के बाद ब्लॉक प्रमुख देवाल ने अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को संबोधित एक पत्र तहसीलदार सुदर्शन बुटोला को सौंपा

तहसील प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि देवाल स्थित शराब की दुकान से रात रात भर तक भी शराब की बिक्री की जा रही है और देवाल में शराब की दुकान पर धड़ल्ले से ओवररेटिंग भी की जा रही है ऐसे में लॉकडाउन के बीच अंग्रेजी शराब की दुकान पर न तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही शराब व्यवसायी द्वारा नियमो का पालन किया जा रहा है बल्कि इसके ठीक उलट इस शराब की दुकान से शराब की बोतल पर ग्राहक से 50 से 80 रुपये तक एमआरपी से ऊपर वसूला जा रहा है जिससे ग्राहकों की जेब पर शराब व्यवसायी द्वारा डाका डाला जा रहा है
ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने तहसीलदार थराली से हुई बातचीत में कहा कि यदि प्रशासन कल से ही देवाल स्थित शराब की दुकान को बंद नही करवाता है तो देवाल की जनता के साथ कल से वे खुद धरने पर बैठेंगे

error: Content is protected !!