सेकंड क्लास में पढ़ने वाले अथर्व की फर्स्ट क्लास सोच को डीएम देहरादून ने सराहा

Share Now
https://youtu.be/qFCIwuKshq4

सेकेंड क्लास में पढ़ने वाले देहरादून के अथर्व गुरुंग ने कारों ना राहत कोष में अपनी गुल्लक तोड़ कर 12 हजार 2 सौ रुपए जिलाधिकारी के माध्यम से दान दिए।

बच्चे की भावना का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अथर्व को आज का कोरोना वारियर बनाया । जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस लॉक डाउन के दौरान ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें भोजन नही मिल पा रहा है जो जँहा है वंही फस गया है उन लोगो की मदद के लिए लोग खुल कर दान दे रहे है, -देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है इस जंग को लड़ने में देश की आर्थिक स्थिति चरमराती जा रही है वंही इससे लड़ने के लिए जहाँ एक ओर बड़े बड़े व्यापारी समाजसेवी संस्थाएं मुख्यमंत्री राहत कोष ओर प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग भी कर रहे है वहीं अथर्व की सोच समाज को नई दिशा मिलेगी।


डॉ आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून
अथर्व गुरुंग, राहत कोष में अनुदान देने वाला बच्चा

error: Content is protected !!