हल्द्वानी : रोल आब्जर्वर आयुक्त कुमाऊं मण्डल सुशील कुमार ने हल्द्वानी विधान सभा के 16 पोंलिग बूथोें का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने बीएलओ को निर्देश दिये कि वे शतप्रतिशत लोगों का मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य चल रहा है। उन्होने जनता को जागरूक करने के साथ ही विद्यालयों में युवा मतदाता को भी जागरूक करते हुये 01 जनवरी 2022 मे जो 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है के नाम निर्वाचक नामावली में जोडने के निर्देश भी दिये।
आयुक्त ने हल्द्वानी विधानसभा के खालसा इन्टर कालेज पोलिंग बूथों, एमबी इन्टर कालेज व दमुवांढूगा के कुल 16 बूथों का निरीक्षण किया व पोलिंग बूथों मे तैनात बीएलओ को शतप्रतिशत लोगो का निर्वाचक नामावली मे नाम जोडने के निर्देश दिये।