एक दिया सन्तोष अभिषेक के नाम
रेणुका समिति उत्तरकाशी के द्वारा सड़क हादसे मे जान गवाने वाले अभिषेक भट्ट सद्स्य
हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी एवं संस्थापक सद्स्य उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच एवं सन्तोष प्रसाद लांस नायक 20 गढवाल रायफल व कोरोना मे अपनी जान गवाने वाले लोगो की याद मे विश्वनाथ मंदिर परिसर मे दीप जलाकर एवं शोक सभा आयोजित कर श्रदाजली दी गई ।
अभिषेक भट्ट इन्जीनियरिंग के साथ साथ लम्बे समय से जाड़ी संस्थान व उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच से जुड़ कर विभिन्न समाजिक सेवा मे लगे थे। वर्ष 2020 व 21 मे भट्ट के द्वारा कोविड प्रभावीतो की मदद के लिये दिन रात काम किया गया। बीज बम अभियान व गढ़भोज अभियान उनके द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया गया। वही लांस नायक सन्तोष प्रसाद के द्वारा विभिन्न समाजिक कार्यो के लिये जाड़ी संस्थान को शुरुआती दौर से ही अपनी वेतन से हर महा सहयोग किया जाता रहा।
कार्यक्रम के आयोजक संदीप उनियाल ने कहा की सन्तोष प्रसाद देश की सीमा की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये समर्पित रहे वही अभिषेक भट्ट कोविड योध्दा के रूप मे हमारे बीच बने रहेगे।
विश्वनाथ मंदिर के मंह्त अजय पूरी , नागेंद्र दत्त जी, माधव जोशी चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी , सुशील डिमरी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, आदेश नौटियाल कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रज्ञा जोशी सदस्य रेड क्रॉस, अरविंद रावत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह, कमलेश्वर रतूड़ी RSS के जिला कार्यवाह, अभिषेक कुमार, दीपक देवरानी, कनाहिया नौटियाल, हिमांशु नौटियाल, अंकित ममगाई, आयुष कोटनाला,मनीष भट्ट, शुभम सेमवाल, द्वारिका प्रसाद सेमवाल,संतोषी सेमवाल ।