देहरादून। आशा कार्यकत्रियों एवं फैसिलिटेटर्स की 12 टीमों के द्वारा 600 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें से 17 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 1603 कंटेनर की जांच की गयी, जिनमें 77 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया टीमों के द्वारा सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 179 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 108 क्वींनटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 164 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 213 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 323 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 20 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।