हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 4 मई से 20 मई तक आॅनलाईन परीक्षा फार्म भरने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि लाॅकडाउन के बाद ही विवि प्रशासन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू करे। गढवाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। साथ ही कुलपति के छात्रों से न मिलने पर आक्रोश भी व्यक्त किया।
भगवान सिंह पौडी
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते कई छात्र ग्रामीण क्षेत्रों में फसे हुए है जहाॅ इनटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। साथ ही कई छात्र इस समय रेड जोन में है लिहाजा विवि प्रशासन अपने फैसले को वापस लेकर लाॅकडाउन के बाद परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया करे।
गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि विवि प्रशासन द्वारा यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार ही तिथि की घोषणा की है। अगर कोई छात्र इस दौरान फार्म भरने से वंचित रह जाता है तो उसके लिये विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वैक्लपिक व्यवस्था की जायेगी।
अंकित उछोली विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
अनमोल भंडारी छात्रंसघ उपाध्यक्ष
प्रो0 आरसी भट्ट परीक्षा निंयत्रक गढवाल विवि