उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष एडवोकेट दीपक रावत ने पत्रकारों को बताया कि देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं का आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए निरंतर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसी क्रम में आज महानगर कार्यकारिणी की बैठक की गई बैठक में तय किया गया कि महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती किरण रावत कश्यप(एडवोकेट) को धर्मपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाए lजिसका बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया और प्रस्ताव पारित कर श्रीमती किरण रावत कश्यप के आवेदन पर प्रबल संस्तुति कर संसदीय बोर्ड को भेजा जा रहा है l

महानगर के कार्यकर्ताओं ने किरन रावत कश्यप का फूल मालाओं से स्वागत किया गया l इस अवसर पर एडवोकेट किरन रावत कश्यप ने कहा कि यदि मेरा दल मुझ पर विश्वास जताता है तो मैं अपने दल की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करूंगी साथ ही धर्मपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए हर समय संघर्षरत रहूंगी l अब तक के भाजपा कांग्रेस के कार्यकाल को देखा जाए तो केवल भ्रष्टाचार युक्त गलियां बनाने के अलावा उन्होंने कोई काम नहीं किया गया है l अधिकतर सड़कें टूटी हुई है, विकास अवरुद्ध है ,
हम आम जनमानस को और उसके आने वाली पीढ़ी को लाभ मिल सके l ऐसी दीर्घकालीन नीतियों पर हम काम करेंगे l उक्रांद झूठ फरेब की राजनीति छोड़ कर हम वास्तव में क्या परिवर्तन कर सकते हैं l इस एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे युवाओं और महिलाओं के लिए हम निश्चित रोजगार सृजन के साथ चुनाव मैदान में जाएंगे l बहकावे और दिखावे की राजनीति से हटकर हम अपना प्रचार करेंगें l आज हम सब वास्तविकता को जानते हैं l वर्तमान के हालात किसी से छिपे नहीं हैं जनता के हित में कोई काम नहीं हो पाया है l मैं अपनी महानगर कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर मेरा नाम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए धर्मपुर विधानसभा के लिए प्रस्तावित कर केंद्रीय नेतृत्व भेजा l मैं कार्यकारिणी की विश्वास पर खरा उतरूंगी l जय उत्तराखंड जय उक्रांद इस अवसर पर भारी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l मीनाक्षी सिंह ,मुकेश कुंदरा, नीलम रावत, जितेंद्र सिंह ,उषा गोदियाल , किरण घनशाला, जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार , विकास भट्ट, हिमांशु धनाई ,संजीव कुमार महानगर की कार्यकारिणी से तथा वरिष्ठ महिला नेत्री गीता जी, केंद्रीय महामंत्री रेखा मियां, केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश्वरी रावत तथा वरिष्ठ नेता लता फत हुसैन ,केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय सचिव उत्तम सिंह रावत, अशोक नेगी ,केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l उन्होंने एडवोकेट किरन रावत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l
