थाना त्यूनी देहरादून
बुधवार को एक महिला ने थाना त्यूनी देहरादून पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि सुदेश जिसके साथ वह जुब्बल से त्यूनी समान लेने आई थी के द्वारा उसे होटल हिलव्यू में खाना खिलाने के बहाने ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए है । सूचना मिलने के बाद वादिनी के पति को बुलाकर वादिनि का मैडिकल CHC त्यूनी में कराया गया और तहरीर के अनुसार थाना त्यूनी पर मूo अo सo 26/2022 धारा 376 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष थाना त्यूनी के द्वारा अभियुक्त को बस स्टॉप त्यूनी लोहा पुल से गिरफ्तार किया गया वा उसकी बोलरो संख्या HP 10 B 4909 को भी त्यूनी लाकर थाना दाखिल किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर *धारा 376 IPC पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज दिनांक 21/04/2022 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
