गंगोत्री में कांग्रेस का सदस्यता अभियान
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की उपस्थिति में विधानसभा गंगोत्री के बिभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में धनारी क्षेत्र के फोल्ड गांव के ग्राम प्रधान एलम सिंह, टकनौर क्षेत्र के झाला गांव से पूर्व प्रधान रामलाल, सेवानिवृत सिंचाई कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिव सुरेश कुमार ने पार्टी में सम्मिलत होकर तन, मन धन से चुनाव में कार्य करने का आह्वान किया।
इसके अलावा बरसाली क्षेत्र की ग्राम कुंसी से हरेंद्र सिंह नेगी, पुष्पेंद्र नेगी, जयराज सिंह, प्रमोद लाल, मनीष लाल, रोहित नेगी, लोकेंद्र नेगी, राकेश लाल, चंदर लाल भी पार्टी में सम्मिलित हुए।
ग्राम जखोल से दिव्यम रावत, अभिषेक रमोला, ग्राम द्वारी से शैलेश रावत, हिमांशु रावत, विशाल, पंकज नेगी, प्रमोद कैंतुरा, सुशील पंवार, राजहंस नेगी, पवन रावत, मल्ला गांव से देवराज कठैत, आदित्य रावत, पाही से मनमोहन सिंह, भेलुड़ा गांव से धीरज लाल, धनारी भालसी से अखिलेश रावत व आशीष घलवान ने पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।