पौडी: विधानसभा चुनाव 2022 को सफल सम्पन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में सम्बंधित अधिकारियों के साथ पोलिंग बूथों हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक बूथों में 04 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा इसके लिए कार्मिकों का डाटा तैयार किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा चुनाव हेतु गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया जाएगा।
कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के बाद प्रथम सत्र में पीठासीन अधिकारी व प्रथम निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग की जाएगी। कहा ट्रेनिंग के दौरान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त जानकारी सांझा की जाएगी।