जिला पिथोरागढ़ के तहसील धारचूला के खुमती टोप में बर्फ में फंसे गांव वासी ।
— नदीम परवेज़ धारचूला पिथोरागढ़
पिथौरागढ़ : धारचूला में बीते दिन हुई भारी बर्फबारी में फंसे लोगों को, एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया है ।
दरसल एसडीआरएफ टीम को एसडीएम धारचूला द्वारा अवगत कराया गया कि धारचूला, कालिका कुमटी गांव सिद्ध मंदिर के पास अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण कुछ लोग फंसे हैं।
उनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेन्द्र महर ने बताया कि धारचूला कालिका गांव के 16 लोग पूजा करने उच्च हिमालयी क्षेत्र सिद्ध बलि मन्दिर गए थे उस दौरान वहाँ पर बर्फबारी में फंस गए थे जिन्हें SDRF द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर 8 महिला 8 पुरुषों को उनके गांव भेजा गया ।