उत्तरकाशी: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत प्रदेश भर मे आदर्श आचार संहिता लागू है, चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्राधिकारी कोतवाली थाना चौकी प्रभारी एस0ओ0जी0 तथा ए0डी0टी0एफ0 को लगातार सक्रिय रह कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हुये हैं। जिस क्रम में गत रात्रि को प्रभारी एसओजी, अजय सिंह व उ0नि0 रोहित कुमार के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं धरासू पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान देवीसौड़ आर्कब्रिज के पास यात्री स्टैण्ड पर करीब साढ़े तीन बजे दो व्यक्तियों यतेन्द्र व यशपाल सिंह को वाहन संख्या- UK 09CA-0778 से 148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर ही सीज कर दिया गया।
अवैध अंग्रेजी शराब की बडी खेप के साथ उत्तरकाशी पुलिस ने किया 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार।
एस0पी0 उत्तरकाशी ने टीम को दिया 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72, 188 भादवि व आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 51(B) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है, हमारी पुलिस टीमें चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार सक्रिय है, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10,000 रु0/ का नगद पारितोषिक प्रदान किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- यतेन्द्र पुत्र दीपलाल निवासी ग्राम मल्ली तह0 चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र-27 वर्ष।
2- यशपाल सिंह परमार पुत्र अतुल सिंह परमार निवासी ग्राम बदाणगांव तह0 चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र-42 वर्ष।
बरामद माल- 148 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (140 पेटी Soulmate Premium Whisky, 08 पेटी Soulmate Blue)- करीब 1294 लीटर।
अनुमानित कीमत- 10,35,000 रु0
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- निरीक्षक अजय सिंह- प्रभारी SOG UKI
2- उ0नि0 दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू
3- उ0नि0 रोहित कुमार –थाना धरासू
4- कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू
5- कानि0 जसवन्त सिंह –थाना धरासू
6- कानि0 औसाफ खान- SOG UKI
7- कानि0 सुनील राणा- SOG UKI
8- कानि0 काशीष भट्ट- SOG UKI
9- कानि0 पवन चौहान-ADTF UKl