उत्तरकाशी: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस व पैरामिलेट्री द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

Share Now

उत्तरकाशी में पुलिस व पैरामिलेट्री द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च:

उत्तरकाशी: पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस व आई0टी0बी0पी0 मातली के जवानों द्वारा उत्तरकाशी बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च के दौरान जवानों के द्वारा स्थानीय नागरिकों को विधानसभा सामान्य चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रदेशभर में लागू ‘आदर्श आचार संहिता’ का पालन करने तथा निर्वाध,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने साथ ही अपने मत का प्रयोग जरुर करने की अपील की गई। वर्तमान में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते आमजन को कोविड अनुरुप व्यवहारों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

फ्लैग मार्च में एस0डी0एम0 भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स यातायात प्रशान्त कुमार, व0उ0नि0 प्रकाश राणा, उ0नि0 आईटीबीपी उमराव सिंह सहित पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!