उत्तरकाशी: हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर आराकोट में दोनों तरफ से एसडीएम ने चुनाव को लेकर बैठक की

Share Now

उत्तरकाशी : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,निर्विघ्न व सफल संपादन को लेकर जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी जनपद की सीमा आराकोट में उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी ने उप जिलाधिकारी रोहड़ू के साथ आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बैठक की ।

विधानसभा क्षेत्र पुरोला की सीमाओं बोर्डर के विषय में चर्चा की गयी l जिसमें ऐसी सीमाऐं जो कि हिमांचल प्रदेश की सीमाओं से लगी हों उप जिलाधिकारी रोहडू द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके तथा आराकोट तहसील पुरोला की सीमा से लगी सीमावर्ती पुलिस चौकी कुड्डू है । इस सबंध मे सम्बन्धित थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गए है कि क्षेत्रांन्तर्गत उत्तराखंड में आगामी विधानसभा निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत 24×7 आवागमन कर रहे वाहनों की सघन चैकिंग की जाय । इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी पुरोला ने विधानसभा पुरोला के राजस्व क्षेत्रार्न्तगत नायब तहसीलदार मोरी की अध्यक्षता में समय – समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। तथा वाहनों तथा शराब रूपये इत्यादि की सघन चेकिंग चैकिंग करने को कहा।

उप जिलाधिकारी रोहड़ू द्वारा अवगत कराया गया हिमाचल प्रदेश में सम्पन्न हुये उपचुनाव में उनके अधीनस्थ क्षेत्रों में शस्त्रों को जमा करवाया गया था l जिन्हें उनके द्वारा आतिथि तक लाईसेन्सधारियों को वापस नहीं लौटाया गया है। विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न होने उपरान्त ही शस्त्रों को सम्बन्धित लाईसेन्सधारी शस्त्र स्वामी को वापस लौटायें जायेगें ।उप जिलाधिकारी पुरोला ने बताया कि राजस्व अथवा नियमित पुलिस क्षेत्रार्न्तगत यदि कोई भी व्यक्ति लड़ाई – झगड़ा कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करता है अथवा इस प्रकार के कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है तो तत्काल भारतीय दण्ड संहिता 107 / 116 अर्न्तगत चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाय। तथा जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक पुरोला / बड़कोट तथा आबकारी अधिकारी रोहडू को निर्देश दिये गये कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दौरान पुरोला विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत समस्त क्षेत्रों में छापेमारी करना सुनिश्चित करेगें तथा विशेषत हिमांचल प्रदेश से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्व एवं पुलिस विभाग से सहयोग लेते हुये सघन चेकिंग अभियान चलायेंगे । उप जिलाधिकारी रोहडू भी अपने अधीनस्थ आबकारी टीम के साथ अपने क्षेत्रातंगत छापेमारी करने पर सहमति बनी।

 

बैठक में एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी, एसडीएम रोहडू सुरेन्द्र ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट अनुज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रोहडू चमन सिंह, सहायक आयुक्त रोहडू नित्यनंद शर्मा, ए०एस०टी०ई०ओ० रोहडू राजेश शर्मा तहसीलदार मोरी चमन सिंह, जिला अबकारी अधिकारी ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!