उत्तरकाशी : जनपद की गंगोत्री विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान द्वारा आम आदमी पार्टी के रि0 कर्नल अजय कोठियाल को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
एक वायरल वीडियो में गंगोत्री विधानसभा के ग्राम थाती में रि 0 कर्नल अजय कोठियाल एक व्यक्ति को शॉल प्रदान करते हुए पाये गये।
जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर चौहान ने रि0 कर्नल अजय कोठियाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं ।